स्मृति ईरानी ने फिर यह सवाल किया, भीड़ ने भी वह जवाब दिया, 'हां, हो गया.' वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भीड़ स्मृति ईरानी के सवाल का जवाब देती है तो उन्होंने भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया. तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है.' स्मृति ने सवाल किया कि क्या यही वो तथाकथित प्यार है जो राहुल गांधी मोदी के प्रति दिखा रहे हैं. राहुल पर तंज कसते हुए स्मृति ने कहा, ‘‘मुझे इस बात का दुःख है कि राहुल गांधी सपने दिखाते हैं और सपने चकनाचूर करते हैं.'
Source: NDTV May 09, 2019 01:52 UTC