पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया, ये ठीक हुआ ना? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया, ठीक किया ना? किसानों को लागत का डेढ़ गुणा MSP देने की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने का काम आपके इस चौकीदार ने ही किया. देश के लिए मर-मिटने वाले वीर बेटे-बेटियों के लिए हम जितना करें, वो कम ही है, लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों के लिए सेना के वीर जवानों के लिए सोच कुछ और है. अब दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल्स का निर्माण भारत में ही हो रहा है.
Source: NDTV April 21, 2019 13:38 UTC