यहां चारों ओर बर्फ का साम्राज्य कायम हो चुका है, जिसकी तस्दीक बर्फ से सफेद हुए लोखंडी से सामने आई ताजा तस्वीरें कर रही हैं. चकराता के अधिकतम ऊंचाई वाले इलाकों में कुदरत ने सफेद कहर बरपाया है, जिसकी चपेट में आकर पूरा इलाका मानो हिमयुग में तब्दील हो गया. बर्फबारी ने इलाके की खूबसूरती को चार-चांद तो लगा दिया है, लेकिन दूसरी ओर स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालात ये हैं कि लोग घर से बाहर निकलने में असहाय हैं और जरूरी सामान की चिंता सताने लगी है. हालांकि इन इलाकों में बर्फ के कर्फ्यू के बीच भी स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन मौसम का मिजाज बता रहा है कि आने वाले घंटों में स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
Source: NDTV January 25, 2026 12:52 UTC