VIDEO:यदि आपको चाहिए फ्री प्लेटफॉर्म टिकट तो लगानी पड़ेगी 30 बार दंड बैठकनई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय रेलवे का एक प्रयोग आपके सेहत और जेब दोनों के लिए अच्छा है। इसके लिए नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी मशीन लगाई गई है। इसके सामने 30 बार दंड बैठक करने पर इस मशीन से आपको मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा। 2 घंटे के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होते हैं।दरअसल, आनंद विहार स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिसके सामने 180 सेकंड में 30 दंड बैठक करने पर आपको प्लेटफॉर्म टिकट फ्री मिलेगा। बताया गया है कि यह भारत की पहली दंड बैठक मशीन है। इसे 'फिट इंडिया दंड बैठक मशीन' नाम दिया गया है।खेल मंत्री किरन रिजीजू ने कहा- स्वास्थ्य के साथ बचत भी! रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 'फिटनेस के साथ बचत भी' कैप्शन से क वीडियो ट्वीट किया है। जिसे रिट्वीट करते हुए खेल मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक अनोखा तथा गजब का प्रयोग। स्वास्थ्य के साथ बचत भी! दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी यह मशीन के सामने व्यायाम करने से प्लेटफॉर्म टिकट नि:शुल्क मिल सकता है। आइए हम सब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिट इंडिया मुवमेंट पहल से जुड़ें।कैसे मिलेगा टिकटमशीन के सामने दो पद चिह्न बनाए गए हैं। इन पद चिह्नों पर खड़े हो जाइए और दंड बैठक शुरू करें। 180 सेकंड में आपको 30 बार दंड बैठक करना होगा। मशीन में लगे डिस्पले पर आपको पॉइंट दिखता रहेगा। हर एक दंड के लिए एक पॉइंट मिलेगा। यदि आपने निर्धारित समय में 30 पॉइंट हासिल कर लिए तो आपको टिकट मुफ्त मिल जाएगा। और हां पैरों की कसरत भी हो जाएगी।Posted By: Sanjeev Tiwariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 21, 2020 10:49 UTC