10:55 PM, 21-Oct-2024 Uttarakhand: छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- दो दिन में स्थिति स्पष्ट करे राज्य सरकार देहरादून निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह ने समाचारपत्रों में 25 अक्तूबर को राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की खबर को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। और पढ़ें10:37 PM, 21-Oct-2024 Diwali: पहाड़ से मैदान तक हवा की गुणवत्ता की होगी निगरानी, CPCB ने क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा पत्र पीसीबी हर वर्ष दिवाली त्योहार के समय विशेषकर 15 दिनों तक हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की जांच करता है। जिसके चलते अब दिवाली के मद्देनजर 24 अक्तूबर से सात नवंबर तक 15 दिनों तक हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की जांच होगी। और पढ़ें10:02 PM, 21-Oct-2024 Festive Season: दून को नहीं मिली दिवाली स्पेशल, हरिद्वार से चलेंगी दो अतिरिक्त ट्रेनें, सभी में सीटें फुल त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है। इसके चलते अभी से लोगों ने अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन09:01 PM, 21-Oct-2024 Dehradun: कब सुधरेंगे हालात...दून अस्पताल के नीकू वार्ड में नहीं मिला बेड, नवजात की मौत महिला को प्रसव पीड़ा होने पर दून अस्पताल में भर्ती कराया था। नार्मल डिलीवरी हो गई और बच्ची ने जन्म लिया। बच्ची की तबीयत खराब होने पर नीकू वार्ड ले तो वहां बेड होने से मना कर दिया। बाद में दोबारा वहां ले गए तो बच्ची को मृत घोषित कर दिया। और पढ़ें08:33 PM, 21-Oct-2024 आदमखोर गुलदार की दहशत: टिहरी के महर गांव में शूटर तैनात, ड्रोन और ट्रैप कैमरों से हो रही तलाश, तस्वीरें उत्तराखंड में टिहरी के भिलंगना ब्लाॅक में कोट के महर गांव में आदमखोर गुलदार को ढेर करने के लिए क्षेत्र में छह शूटर तैनात किए गए हैं। और पढ़ें
Source: NDTV October 21, 2024 07:32 UTC