Uttar Pradesh Board 10th and 12th examinations starts from today, 56 lakh students will appeared in exam this year - News Summed Up

Uttar Pradesh Board 10th and 12th examinations starts from today, 56 lakh students will appeared in exam this year


Dainik Bhaskar Feb 18, 2020, 12:48 PM ISTएजुकेशन डेस्क. उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी यानी मंगलवार से शुरू हो गई हैं। प्रदेश भर के 7,859 एग्जाम सेंटर्स पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं, जिनकी 1,90,000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं के स्टूडेंट्स को 9वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 11वीं का रजिस्ट्रेशन कार्ड सेंटर पर ले जाना होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को आधार कॉर्ड या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।56 लाख छात्र हो रहे शामिलइस साल बोर्ड परीक्षा में 56,07,118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 30,22,607 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 25,84,511 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च को खत्म होगी।लाइव मॉन‍िटर‍िंग से होगी निगरानीबोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क‍िए गए हैं। इस बार मॉन‍िटर‍िंग सेल बनाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों के साथ ही परीक्षार्थी और श‍िक्षकों पर सीधी नजर रखेंगे। इन मॉन‍िटर‍िंग सेल से सभी एग्‍जाम सेंटर्स कनेक्‍टेड होंगे।चार कलर की आंसर शीटनकल रोकने के लिए आंसर शीट चार कलर में तैयार कराई गई हैं। यहां तक की कई जिलों में सिलाई वाली आंसर शीट भी भेजी गई हैं। साथ ही स्टूडेंट्स की किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए यूपी बोर्ड ने @upboardexam2020 हैंडल से ट्विटर अकाउंट बनाया है। यहां पर स्टूडेंट्स #upboardexam2020 हैशटैग यूज करके अपनी परेशानी बता सकते हैं। इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310 और 1800-180-5312 भी जारी किए गए हैं।छात्रों की संख्‍या में आई ग‍िरावटनकल पर लगामकसने के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्‍ती के चलते इस बार परीक्षा में रज‍िस्‍टर करने वाले छात्रों की संख्‍या में ग‍िरावट आई हैं। प‍िछले साल की तुलना में इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में रजिस्‍टर हुए छात्रों की संख्‍या में 1,69,980 ग‍िरावट दर्ज की गई है। जबकि12वीं में 18,658 कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक प‍िछले साल 57,95,756 छात्रों ने परीक्षा के ल‍िये रजिस्‍ट्रेशन क‍राया था, जबक‍ि इस साल 56,07,118 छात्रों ने आवेदन क‍िया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है। आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा। मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं।''प्यारे युवा मित्रों,आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है।आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा।मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी।सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2020इन बातों का रखें ध्यान


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2020 12:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */