UPSC : सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक लाए जतिन किशोर ने दिया सफलता का मंत्रसिविल सेवा परीक्षा में विशाखा यादव ने हासिल की छठी रैंक, बताया रणनीति बनाकर पढ़ना कैसे रहा मददगारहिमांशु ने छात्रों को ये सुझाव भी दिया है कि सेल्फ़ स्टडी ज्यादा कारगर साबित होती है, इसलिए मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है. हिमांशु ने आगे बताया कि तैयारी करने के लिए किताबों के मामले में NCERT सबसे ज्यादा फ़ायदेमंद होती हैं. हिमांशु का ये दूसरा प्रयास था जिसमें उन्होंने चौथी रैंक के साथ कामयाबी हासिल की है. ये हैं UPSC 2019 की सिविल सेवा परीक्षा के टॉप 3 उम्मीदवारUPSC 2019 की परीक्षा में पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाकर प्रदीप सिंह यूपीएससी 2019 के टॉपर बन गए हैं. दूसरा स्थान जतिन किशोर ने हासिल किया है, जबकि तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा ने अपनी जगह बनाई है.
Source: NDTV August 05, 2020 12:34 UTC