UP News: पुलिस स्मृति दिवस आज, पुल‍िसकर्मि‍यों के ल‍िए बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ - News Summed Up

UP News: पुलिस स्मृति दिवस आज, पुल‍िसकर्मि‍यों के ल‍िए बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ


पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में योगी मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निरीक्षक उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी एवं समतुल्य पद तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी की जाएगी।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिदानी पुलिसकर्मियों के स्वजनों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए नई योजनाओं व पुलिसकर्मियों को मिलने वाले वर्दी भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकते हैं। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में योगी मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं समतुल्य पद तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी की जाएगी।फिलहाल, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर तैनात पुलिस कर्मियों को पांच वर्षों में 7,500 रुपये वर्दी भत्ता मिलता है। इसे बढ़ाकर 22,000 रुपये किया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य आरक्षी, आरक्षी के पदों पर तैनात कर्मियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला वर्दी भत्ता 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 2,200 रुपये का वर्दी भत्ता बढ़ाकर 3,500 रुपये करने की उम्मीद है। ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले सिपाहियों के परिजनों को करेंगे सम्मानित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सिपाही रोहित कुमार व सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित करेंगे। एक सितंबर, 2023 से 31 अगस्त के बीच देश में 214 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए, जिनमें दो बहादुर सिपाही उत्तर प्रदेश के हैं। उनमें एक मुजफ्फरनगर निवासी सचिन राठी और बिजनौर जिला निवासी रोहित कुमार शामिल हैं।


Source: NDTV October 21, 2024 02:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...