आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के दिए गए बयान के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रा के साथ बदसलूकी मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता का बयान दिया है. यह आरोप पूर्ण रूप से निराधार है और परिषद की छवि खराब करने एवं जांच को प्रभावित करने की नियत से दिया गया है. इसके साथ ही अजय राय ने बयान में आजम खां की गिरफ्तारी का जिक्र कर विवि में जातीय वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया है. साक्ष्य के तौर पर अजय राय के बयान का विडियो दिया गया है.
Source: NDTV November 05, 2023 02:29 UTC