गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर गोरखपुर में वनटांगिया गांव पहुंचे. यह सब हो रहा है और यह 'राम राज्य' की कल्पना है. करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब जिले के अति विशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है. इसकी वजह है 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी का इस गांव में दीपोत्सव मनाना है. बतौर मुख्यमंत्री वह रविवार को लगातार सातवीं बार वनटांगिया समाज के साथ दीपावली की खुशियां साझा करने पहुंचे.
Source: NDTV November 12, 2023 13:04 UTC