याचिका की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. यह आदेश चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर तथा जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने पंकज सारस्तव की जनहित याचिका पर दिया है. याची अधिवक्ता उत्कर्ष बिरला ने कहा कि सरकार ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण काम शुरू कर दिया है. याचिका में कहा गया है कि इसी पांच एकड़ के दायरे में भगवान मदन मोहन जी और राधा वल्लभ मंदिर भी स्थित है. पुरातस्व सर्वेक्षण अधिनियम के मुताबिक इस एरिया में न तो कोई निर्माण किया जा सकता है और न ही कोई ध्वस्तीकरण हो सकता है.
Source: NDTV November 08, 2023 01:53 UTC