{"_id":"6467bf582c6018df9909e9b7","slug":"meerut-dispute-over-the-phone-between-metropolitan-president-of-hindu-jagran-manch-and-sp-city-audio-viral-2023-05-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष से बोले एसपी सिटी, पुलिस का इस्तेमाल मत करो, ऑडियो वायरल, ये है पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विस्तारमेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दूसरे संप्रदाय के युवक द्वारा अपहृत युवती की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसके 161 के बयान दर्ज किए। शुक्रवार को युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है।ये है मामलाब्रह्मपुरी क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवक ने एक युवती का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया था। तीन दिन से युवती के परिजन उससे बात कर रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।यह भी पढ़ें: UP: 2000 के नोट पर आरबीआई का बड़ा फैसला, यहां पढ़ें पश्चिमी यूपी के लोगों की प्रतिक्रियाएंसूरजकुंड पार्क में होती है छेड़छाड़, कार्रवाई करे पुलिस : अंकितभाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने शुक्रवार को सीओ सिविल लाइन से शिकायत की कि सूरजकुंड पार्क के पास लड़कियों-महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं होती हैं। आसपास क्षेत्र में असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। जिसके कारण लड़कियों-महिलाओं का पार्क में आना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सीओ से नियमित रूप से वहां पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की। इस दौरान अभिषेक शर्मा, सौरव पंडित, अभिलाष तोमर, तरुण कश्यप, विवेक, वैद्य देवेंद्र, मोनू टोंक, अभिषेक जैन, अमन पंडित, कपिल जैन, हेमंत चावला आदि मौजूद रहे। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दूसरे समुदाय के युवक ने एक युवती का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया था। तीन दिन से युवती के परिजन उससे बात कर रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने शुक्रवार को सीओ सिविल लाइन से शिकायत की कि सूरजकुंड पार्क के पास लड़कियों-महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं होती हैं। आसपास क्षेत्र में असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। जिसके कारण लड़कियों-महिलाओं का पार्क में आना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सीओ से नियमित रूप से वहां पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की। इस दौरान अभिषेक शर्मा, सौरव पंडित, अभिलाष तोमर, तरुण कश्यप, विवेक, वैद्य देवेंद्र, मोनू टोंक, अभिषेक जैन, अमन पंडित, कपिल जैन, हेमंत चावला आदि मौजूद रहे।विज्ञापनऑडियो में ललित गुप्ता एसपी सिटी से फोन कर कहते हैं कि थाने में दूसरे समुदाय के युवक की मां-बाप और वकील मौजूद थे। लड़की के साथ मारपीट की गई। एसपी सिटी पूछते हैं कि आपको पता है कि लड़की ने क्या बयान दिया है। ललित गुप्ता कहते हैं कि लड़की के बयान का तो पता नहीं। एसपी सिटी कहते हैं कि जब आपको पता नहीं है कि क्या बयान दिया है तो पुलिस को मोहरा क्यों बना रहे हैं। पुलिस को इस्तेमाल मत करो। पूरे मामले में एसपी सिटी का कहना था कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जा रही है। लेकिन जो माहौल खराब करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष ललित गुप्ता का कहना है कि महिलाओं का सम्मान के लिए सब जगह जाएंगे। एसपी सिटी जो चाहे वह करें, हम अपनी आवाज उठाएंगे। इसके बाद रात को हिंदू जागरण मंच के एक अन्य पदाधिकारी की एसपी सिटी से बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। इसके वह एसपी सिटी से कह रहे हैं कि अध्यक्ष से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए। एसपी सिटी कहते हैं कि उनको अपनी जिम्मेदारी पता है।
Source: Dainik Jagran May 20, 2023 09:36 UTC