UP-दिल्ली समेत 4 राज्यों में BJP ने घोषित किए 7 प्रत्याशी, जानिए- किसे-कहां से मिला टिकटनई दिल्ली, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार शाम को दिल्ली, यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें चार उम्मीदवार दिल्ली के हैं, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों की एक-एक सीट पर उम्मीदवार घोषित हुआ है। भाजपा की नई सूची में यूपी की घोसी सीट से हरिनारायण राजभर, मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी तो पंजाब की चर्चित अमृतसर सीट पर हरदीप पुरी को उम्मीदवार बनाया गया है।वहीं, दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर ने भाजपा ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा की ताजा सूची के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और चांदनी चौक सीट पर हर्षवर्धन को उम्मीदवार बनाया है। इन चारों सीटों पर भाजपा ने अपने मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया है।उधर, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नई दिल्ली सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है।आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं, जिन पर 12 मई को छठे चरण में मतदान होंगे। इसके लिए 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 23 अप्रैल को खत्म होगी। ऐसे में घोषित उम्मीदवारों के पास सिर्फ दो दिन (22 और 23 अप्रैल) बचा है।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिकPosted By: JP Yadav
Source: Dainik Jagran April 21, 2019 14:24 UTC