U19CWC: कुछ ऐसे स्पीड गन की गलती ने साधारण गेंदबाज को 'सुपरमैन' में तब्दील कर दिया - News Summed Up

U19CWC: कुछ ऐसे स्पीड गन की गलती ने साधारण गेंदबाज को 'सुपरमैन' में तब्दील कर दिया


रविवार को दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19CWC) में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. यहां तक की श्रीलंका मीडिया भी इस अति उत्साह में बह गया, जिसका बाद में सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना. दरअसल श्रीलंकाई सीमर मथीसा पथिराना (Matheesha Pathirana) टूर्नामेंट की शुरुआत से ही स्थानीय मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए थे. (@Sanjivakuk) January 21, 2020यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की कप्तानी के इस पहलू पर उठाया सवाल, एमएस धोनी को बेहतर करार दियादरअसल हुआ यह कि पथिराना की की एक गेंद की गति स्पीड गन में 175 किमी/घंटा दर्ज की गई. उनकी प्रशंसा गान गाए जाने लगे, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा स्पीडगन में आयी त्रुटि के कारण हुआ.


Source: NDTV January 21, 2020 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...