खास बातें अमृता फडणवीसी को प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया जवाब एक्सिस बैंक से खाता बदले जाने का है मामला ट्विटर पर भिड़ीं प्रियंका और अमृतामहाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी के साथ इसके रिश्ते पहले तलख होते दिख रहे हैं. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों के नेता किसी भी मुद्दे पर एक दूसरे को जवाब देने से पीछे नहीं दिखते हैं. ताजा मामला पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणीस के खातों को दूसरे बैंक में हस्तांतरित करने से जुड़ा है. इस ट्वीट के जवाब में शिवसेना नेता प्रियंका चतुवर्देवी ने एक बाद के एक की ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हैरानी की बात यह है कि वह इसे 'बदला लेना' कह रही हैं.
Source: NDTV December 29, 2019 12:11 UTC