Truck drivers strike ends across the country:MP में शाजापुर कलेक्टर को हटाया गया; ड्राइवर से कहा था- तुम्हारी औकात क्या है - News Summed Up

Truck drivers strike ends across the country:MP में शाजापुर कलेक्टर को हटाया गया; ड्राइवर से कहा था- तुम्हारी औकात क्या है


Truck drivers strike ends across the country:MP में शाजापुर कलेक्टर को हटाया गया; ड्राइवर से कहा था- तुम्हारी औकात क्या है30 दिसंबर से देशभर में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल केंद्र सरकार से बातचीत के बाद मंगलवार देर रात को खत्म हो गई। ट्रक ड्राइवर्स केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के नए नियमों को लेकर पिछले 4 दिनों से विरोध कर रहा था। हड़ताल का सबसे ज्यादा असर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 10 से ज्यादा राज्यों में देखने को मिला था। इसकी वजह से पेट्रोल, घरेलू गैस, दूध और सब्जियों जैसे जरूरी सामानों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी।ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि हिट एंड रन कानून से जुड़े मसलों पर बात की जाएगी। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवरों से अपील की गई है कि वो हड़ताल वापस लें। न्यूज एजेंसी ANI से केंद्रीय गृह सचिव ने बताया कि न्याय संहिता की धारा 106 (2) में 10 साल की सजा और जुर्माने को लेकर वाहन चालकों की चिंता पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई। इसे लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से विचार विमर्श किया जाएगा। इसी के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।उधर, मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवर से बदसलूकी करने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हटा दिया है। हड़ताल के दौरान मंगलवार को एक बैठक में कन्याल और ड्राइवर्स के बीच गहमा-गहमी हो गई थी। उन्होंने ड्राइवर से कहा था कि समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?


Source: Dainik Bhaskar January 03, 2024 14:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...