Top UPI Apps: ये 10 ऐप देते हैं यूपीआई की सुविधा, चुटकी में होता है भुगतान और मिलती है सुरक्षा! - News Summed Up

Top UPI Apps: ये 10 ऐप देते हैं यूपीआई की सुविधा, चुटकी में होता है भुगतान और मिलती है सुरक्षा!


1- गूगल पे दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म है, जिससे ऑनलाइन भुगतान किए जाते हैं। कोरोना काल में गूगल पे यूपीआई के जरिए भुगतान करने वाला एक शानदार ऐप है, जो अपने ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर और कैशबैक भी देता है। गूगल पे का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट आदि के जरिए किया जा सकता है। हालांकि, गूगल पे के जरिए यूपीआई भुगतान करने के लिए पहले इसे बैंक खाते से लिंक करना होगा।2- फोनपे मौजूदा समय में फोनपे ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसकी मदद से यूजर्स यूपीआई ट्रांजेक्शन तो की ही जा सकती है, साथ ही कई और भी काम होते हैं। फोनपे के जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान, टैक्स सेविंग फंड्स में निवेश, इंश्योरेंस खरीदना, म्यूचुअल फंड में निवेश और सोने में निवेश कर सकते हैं। फोनपे के जरिए यूजर्स ओला कैब बुक कर सकते हैं, रेडबस का किराया दे सकते हैं, फ्लाइट बुक कर सकते हैं और होटल भी बुक कर सकते हैं।3- पेटीएम कोरोना काल में हर छोटी-बड़ी दुकान से लेकर रेहड़ी-पटरी वालों के पास भी आपको पेटीएम से भुगतान की व्यवस्था देखने को मिल जाएगी। पेटीएम की मदद से ही आप यूपीआई भुगतान भी कर सकते हैं और इसके वॉलेट को रिचार्ज कर के उससे भी भुगतान कर सकते हैं। यूं समझ लीजिए कि पेटीएम से लगभग हर तरह का भुगतान किया जा सकता है। अब तो रेंट का भुगतान भी पेटीएम से होना लगा है। वहीं पेटीएम एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी है, जिससे आप तमाम तरह के सामान की शॉपिंग कर सकते हैं।4- ऐमजॉन पे दिग्गज ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन भी यूपीआई भुगतान की सुविधा देती है। ऐमजॉन के जरिए आप तमाम तरह की चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं और यूपीआई के जरिए उसका भुगतान भी कर सकते हैं। ऐमजॉन पे की मदद से अब तमाम दुकानों पर भी भुगतान होने लगे हैं। ऐमजॉन पे की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान समेत गैस बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग आदि कर सकते हैं।5- भीम ऐप भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम (BHIM) ऐप के जरिए भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने बनाया है। यानी ये सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया ऐप है, जिसे 30 दिसंबर 2016 को भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर लॉन्च किया गया था। भीम ऐप अन्य मोबाइल वॉलेट जैसा नहीं है, जिसे आप रिचार्ज कर के उसमें पैसे स्टोर कर पाएं, बल्कि इससे आप सिर्फ यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।ये 5 ऐप भी देते हैं यूपीआई सुविधा इन सब के अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऐप के जरिए भी यूपीआई भुगतान किया जा सकता है। वहीं मोबिक्विक, भीम एसबीआई पे ऐप, कोटक ऐप, एक्सिस पेमेंट्स, आईसीआईसीआई पॉकेट्स जैसे ऐप के जरिए भी आप यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई भुगतान आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है, क्योंकि यह बहुत ही आसान है और लगभग हर जगह इसकी सुविधा मिल रही है। हालांकि, यूपीआई के जरिए अभी एक ट्रांजेक्शन अधिकतम 1 लाख रुपये का ही हो सकता है।


Source: Navbharat Times May 26, 2021 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */