Top Five Varieties of Fenugreek: मेथी की ये उन्नत किस्में देती हैं 6 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज, जानें खासियत और विशेषताएं - News Summed Up

Top Five Varieties of Fenugreek: मेथी की ये उन्नत किस्में देती हैं 6 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज, जानें खासियत और विशेषताएं


Fenugreek Varieties- मेथी की ये टॉप पांच उन्नत किस्में पूसा कसूरी, आर.एस.टी 305, राजेंद्र क्रांति, ए.एफ.जी 2 और हिसार सोनाली किस्म किसानों को कम समय में ही प्रति एकड़ लगभग 6 क्विंटल तक उपज देती हैं. ऐसे में आइए मेथी की इन किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-मेथी की टॉप पांच उन्नत किस्में-पूसा कसूरी- मेथी की पूसा कसूरी किस्म में फूल काफी देर से आते हैं. मेथी की इस किस्म के दाने छोटे आकार के होते हैं. किसान मेथी की ए.एफ.जी 2 किस्म की एक बार बुवाई करने के बाद करीब 3 बार कटाई कर उपज प्राप्त कर सकते हैं. किसान मेथी की इस किस्म से प्रति एकड़ 7.2 से 8 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.


Source: Dainik Jagran November 16, 2023 14:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...