Top Dhanbad News of the day, Mon, 22 June, 2020, पति-पत्नी को टैंकर ने राैंदा, प्रवासी मजदूर, कोरोना केस, प्रशासक राज, आधार पंजीकरण - News Summed Up

Top Dhanbad News of the day, Mon, 22 June, 2020, पति-पत्नी को टैंकर ने राैंदा, प्रवासी मजदूर, कोरोना केस, प्रशासक राज, आधार पंजीकरण


Top Dhanbad News of the day, Mon, 22 June, 2020, पति-पत्नी को टैंकर ने राैंदा, प्रवासी मजदूर, कोरोना केस, प्रशासक राज, आधार पंजीकरणधनबाद, जेएनएन। जीटी रोड पर राजगंज के नजदीक सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक माैत हो गई। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। धनबाद में कोरोना का एक नया मामला मिला है। बरवाअड्डा-सिटी सेंटर फोरलेन सड़क पर मरी पड़ी गाय सोमवार को दूसरे दिन हटाई गई। इन दिनों आधार पंजीकरण केंद्र पर लंबी कतार लग रही है।सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक माैतजीटी रोड पर सोमवार की देर शाम राजगंज के नजदीक मैराकुल्ही और बरवाडीह के बीच सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक माैत हो गई। मैराकुल्ही निवासी सदानंद राय अपनी पत्नी रेणु देवी को बाइक पर बिठाकर बरवाडीह से राजगंज की तरफ आ रहे थे। मैराकुल्ही के पास तेल टैंकर ने पीछे से राैंद दिया। दोनों की माैके पर ही माैत हो गई। सदानंद हेलमेट पहने हुए। हेलमेट भी चूर हो गया। धक्का मारकर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों के सहयोग से टैंकर और चालक को पुलिस ने पकड़ा। इस दाैरान खलासी भाग निकला।स्पेशल ट्रेन से बंगलुरू से पहुंचे 81 प्रवासीवैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में धनबाद के 2 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 81 श्रमिक बंगलुरू से गोरखपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन संख्या 06233 से सोमवार को धनबाद पहुंचे। उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर श्रमिकों को शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया। प्लेटफार्म पर उन्हें फूड पैकेट और पानी उपलब्ध कराया गया। बाहर निकलते समय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया। श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 10 वाहनों का प्रबंध किया गया था। स्पेशल ट्रेन से धनबाद, साहेबगंज और जामताड़ा के दो-दो, बोकारो के 10, गिरिडीह के 22, हजारीबाग के 19, चतरा और दुमका के पांच-पांच, गोड्डा के 7, देवघर के 6 तथा पाकुड़ का एक श्रमिक धनबाद पहुंचे।दिल्ली से लाैटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिवधनबाद में सोमवार को एक और कोरोना का नया केस मिला। कोरोना संक्रमित युवक पिछले दिनों दिल्ली से लाैटा था। वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परिक्षीओं की तैयारी करता था। सोमवार को उसकी जांच रिपोर्ट आई। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसी के साथ धनबाद में कोरोना केस की कुल संख्या 121 हो गई है। रविवार को भी पांच कोरोना मरीज मिले थे। अब धनबाद में छह एक्टिव कोरोना केस हो गए हैं।दूसरे दिन बीच सड़क से हटाई गई मरी गायधनबाद नगर निगम में प्रशासक राज शुरू हो गया है। अब यहां मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का नहीं बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों का चल रहा है। कमान नगर आयुक्त के हाथ में है। प्रशासक राज शुरू होते ही अव्यवस्था और अराजकता भी दिखने लगी है। धनबाद शहर के सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोर लेन रोड पर पिछले दो दिन से एक मरी गाय पड़ी थी। लोग नगर नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर डायल कर रहे हैं तो कोई रिसीव नहीं कर रहा था। इस बाबत Jagran.com पर सोमवार दोपहर खबर चलने के बाद धनबाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए। दोपहर बाद सड़क से मरी गाय को हटाई गई।सरायढेला में आधार के लिए लगी लंबी कतारसरायढेला बिग बाजार के पास स्थित आधार सेवा केंद्र में सोमवार को आधार के लिए लंबी कतार लगी। धनबाद सहित गिरिडीह व सुदूर इलाकों से लोग आधार बनाने और अपनी त्रुटियां सुधार कराने पहुंचे। इस दौरान कोविड 19 के प्रसार की गाइड लाइन की अवहेलना का यहां नजारा रहा। शरीरिक दूरी का तो मानो मजाक बना लिया हो। बिल्डिंग के पार्किंग से लेकर, सीढियों और केंद्र तक लोग एक दूसरे से चिपक कर बैठे रहे। केंद्र के पदाधिकारी सब कुछ देखकर भी अनजान रहे। सेंटर के मैनेजर डिम्पज कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 11 जून से केंद्र खोला गया है। रोजाना 200 टोकन जारी कर लोगों के आधार की परेशानी दूर की जा रही है।Posted By: Mritunjayडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 22, 2020 15:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */