Top-10 Tax Haven Countries: ये हैं दुनिया के टॉप-10 टैक्स हैवन देश, कमाई लाखों में हो या करोड़ों में, नहीं लगता टैक्स! - News Summed Up

Top-10 Tax Haven Countries: ये हैं दुनिया के टॉप-10 टैक्स हैवन देश, कमाई लाखों में हो या करोड़ों में, नहीं लगता टैक्स!


संयुक्त अरब अमीरात भी है टैक्स हेवन देश मार्च में टैक्स जस्टिस नेटवर्क (TJN) ने कॉरपोरेट टैक्स हेवन इंडेक्स का फ्रेश एडिशन जारी किया था, जो एक स्वतंत्र रिसर्च बेस्ड इंटरनेशनल नेटवर्क है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहली बार टॉप 10 'कॉरपोरेट टैक्स हेवन्स' की लिस्ट में शामिल हो गया है। कॉरपोरेट टैक्स हेवन इंडेक्स हर दो साल पर जारी होता है। इस लिस्ट में कई ऐसे देश हैं, जिनके टैक्स हेवन होने के बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा।और कौन-कौन से देश हैं टैक्स हेवन? कॉरपोरेट टैक्स हेवन इंडेक्स में टॉप पर ब्रिटेन के ब्रिटिश वर्जिन आयलैंड, केमैन आयलैंड्स और बरमूडा को जगह दी गई है। वहीं खुद ब्रिटेन इस इंडेक्स में 13वें नंबर पर है। कॉरपोरेट टैक्स हेवन इंडेक्स में चौथे पायदान पर नीदरलैंड, पांचवें पर स्विट्जरलैंड और छठें पर लग्जमबर्ग हैं। ब्रिटेन, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और उन पर निर्भर जगहें कॉरपोरेट टैक्स चोरी के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हैं।ये रही टॉप-10 टैक्स हेवन देशों की पूरी लिस्ट इस लिस्ट में जो देश सबसे ऊपर है, वह कॉरपोरेट टैक्स बचाने में सबसे अधिक मदद करता है, जबकि जो सबसे नीचे है, उसमें मदद कम मिलती है। यानी जो सबसे ऊपर है, वहां सबसे अधिक टैक्स बचता है, जो नीचे हैं वहां कम टैक्स बचता है। 1- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स 2- केमैन आइलैंड्स 3- बरमूडा 4- नीदरलैंड्स 5- स्विटजरलैंड 6- लग्जम्बर्ग 7- हॉन्ग कॉन्ग 8- जर्सी 9- सिंगापुर 10- संयुक्त अरब अमीरातइंडेक्स में हैं कुल 70 देश कॉरपोरेट टैक्स हेवन इंडेक्स 70 देशों को कवर करता है। रैंकिंग उनके कॉरपोरेट टैक्स हेवन स्कोर के आधार पर तय होती है। यह इंडेक्स दिखाता है कि कैसे देश आक्रामक तरीके से कम टैक्स या जीरो कॉरपोरेट टैक्स के वादों, तमाम तरह के लूपहोल्स और गोपनीयता रखने जैसे लुभावने वादों के जरिए मल्टीनेशनल कंपनियों को आकर्षित करते हैं और उन्हें अन्य देशों के कर प्रावधानों से बचने में सक्षम बनाते हैं।ऐसे देशों में ही जमा होता है काला धन स्विटजरलैंड कालेधन के लिए काफी बदनाम है। दरअसल, टैक्स हेवन देश ना सिर्फ कंपनियों का टैक्स बचाने में मदद करते हैं, बल्कि रईसों के कालेधन को भी जमा करने में मददगार साबित होते हैं। यहां पर पैसे जमा करने पर टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है और इतना ही नहीं, ये देश भारी भरकम रकम जमा करने पर ये पूछते भी नहीं हैं कि आखिर उन पैसों का स्रोत क्या है। टैक्स चोरों के लिए ये देश स्वर्ग हैं।


Source: Navbharat Times June 07, 2021 11:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...