Tips To Get High Returns: अगर मिलने लगे शेयर बाजार में गिरावट आने का इशारा, तो नुकसान से बचने के लिए तुरंत कर लें ये 3 काम! - News Summed Up

Tips To Get High Returns: अगर मिलने लगे शेयर बाजार में गिरावट आने का इशारा, तो नुकसान से बचने के लिए तुरंत कर लें ये 3 काम!


1- टारगेट हासिल हो गया, तो फंड को बनाएं सुरक्षित आपने शेयर बाजार में जो टारगेट सोचकर निवेश किया था, अगर वह लक्ष्य आप हासिल कर चुके हैं तो यह वक्त पैसे शेयर बाजार से निकालने का है। शेयर बाजार से पैसे निकाल कर आपको किसी ऐसी जगह निवेश कर देने चाहिए जो कम रिस्की हो। ऐसा कर के आप अपने पैसों पर मिली ग्रोथ को संभाले रखने के कामयाब हो जाएंगे। हो सकता है कि आपको दूसरी जगह पर रिटर्न कम मिले, लेकिन यह भी ध्यान रखने की बात है कि वहां पर आपका रिस्क भी कम होगा।2- अपनी एसआईपी को जारी रखें म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग ये जानते हैं कि उस पैसे को शेयर बाजार में लगाया जाता है। उसे एक फंड मैनेजर संभालता है। इसके बावजूद जब शेयर बाजार गिरता है तो कुछ लोग म्यूचुअल फंड की एसआईपी को रोक देते हैं, ऐसा ना करें। जब शेयर बाजार नीचे रहता है तो म्यूचुअल फंड में निवेश से आपको अधिक यूनिट मिलती हैं, वहीं जब ये ऊपर रहता है तो कम यूनिट मिलती हैं। यहां से आपको औसत के हिसाब से रिटर्न मिलता है। ऐसे में अपनी एसआईपी शेयर बाजार गिरने पर रोकें नहीं, उसे जारी रखें।3- असेट एलोकेशन पर दें ध्यान बहुत सारी स्टडी से ये साफ हुआ है कि पोर्टफोलियो से मिलने वाला रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि आपने असेट का एलोकेशन किस तरह किया है। आपको असेट का एलोकेशन इक्विटी, डेट, रीयल एस्टेट, गोल्ड जैसी तमाम जगहों पर करना चाहिए। जब भी लगे कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव अधिक है और गिरावट की संभावना है तो तुरंत ही अपने असेट एलोकेशन को फिर से बैलेंस करें।


Source: Navbharat Times April 28, 2021 12:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */