TikTok: TikTok leads social networking market leaving facebook far behind - TikTok ने नए यूजर जोड़ने में फेसबुक को छोड़ा पीछे - News Summed Up

TikTok: TikTok leads social networking market leaving facebook far behind - TikTok ने नए यूजर जोड़ने में फेसबुक को छोड़ा पीछे


पिछले दिनों TikTok को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इसके बावजूद भी यह ऐप इस वक्त यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप बना हुआ है। इसी का नतीजा है कि इसने दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटर्वकिंग प्लैटफॉर्म Facebook को भी पीछे छोड़ दिया। चीन का यह विडियो शेयरिंग ऐप मार्च 2019 में फेसबुक से काफी आगे निकल गया। ऐप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक टिकटॉक ने साल की पहली तिमाही में 18 करोड़ 80 लाख यूजर्स को जोड़ा है। इतना ही नहीं, मार्च 2018 से अब तक इस ऐप को इंस्टॉल करने के मामले में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।दुनियाभर में भारत 47 प्रतिशत और चीन 7.5 प्रतिशत के साथ इस विवादास्पद ऐप को इंस्टॉल करने के मामले में सबसे आगे रहे। इस तिमाही में टिकटॉक पर करीब 8 करोड़ 70 लाख भारतीय यूजर्स जुड़े। वहीं अमेरिका में इस दौरान इस ऐप को 1 करोड़ 30 लाख यूजर्स ने इंस्टॉल किया। 8 करोड़ से ज्यादा नए यूजर्स के जुड़ने के साथ ही भारत में टिकटॉक का यूजर बेस बढ़कर 20 करोड़ हो गया है।टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सेंसर टॉवर (मोबाइल इनसाइट) की हेड रैन्डी नेल्सन ने कहा, 'टिकटॉक यूजर्स को सोशल नेटर्वक का बेहतर विकल्प देता है जहां यूजर्स अपने एक्सप्रेशन पर फोकस कर सकते हैं।'इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टिकटॉक का शॉर्ट विडियो फॉर्मैट, क्रिएटिविटी की आजादी और मनोरंजन इसे दुनियाभर के युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर बनाते हैं। भारत में यह ऐप 10 लाख इंटरनेट यूजर्स को पहला सोशल नेटवर्किंग एक्सपीरियंस दे रहा है।टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'भारत टिकटॉक के लिए एक इंपॉर्टेंट मार्केट है और हम इसके इन-ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार यूजर्स के फीडबैक लेते रहते हैं। इसके साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि हम इसे एक सुरक्षित और सकारात्मक प्लैटफॉर्म बनाएं ताकि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के लिए यह यूजर्स की पहली पसंद बने।'इसमें मजेदार बात यह है कि टिकटॉक की प्रतिद्वंद्वी फेसबुक ने इसे एक सोशल मीडिया सेंसेशन बनने में काफी मदद की है। नेल्सन ने बताया, 'बाइटडांस ने टिकटॉक की मार्केटिंग काफी आक्रामक तरीके से की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ऐप के प्रचार के लिए प्रतिद्वंद्वी सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी काफी अच्छे ढंग से इस्तेमाल किया है।' फेसबुक की बात करें तो इसके नए यूजर्स की संख्या पिछले कुछ तिमाहियों से समान बनी हुई है।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */