The names and departments of the ministers will be decided from Delhi, the consent of Rahul Gandhi is yet to be received, the decision on the role of the pilot too soon - News Summed Up

The names and departments of the ministers will be decided from Delhi, the consent of Rahul Gandhi is yet to be received, the decision on the role of the pilot too soon


Hindi NewsLocalRajasthanThe Names And Departments Of The Ministers Will Be Decided From Delhi, The Consent Of Rahul Gandhi Is Yet To Be Received, The Decision On The Role Of The Pilot Too Soonमंत्रिमंडल पर हाईकमान के इशारे का इंतजार: राहुल गांधी की सहमति से तय होंगे मंत्रियों के नाम और विभाग; पायलट पर भी फैसला जल्दराजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर अब ​कांग्रेस हाईकमान के इशारे का इंतजार है। दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों से वन टू वन चर्चा कर चुकी हैं। अब राहुल गांधी के दिल्ली लौटने के बाद एक दौर की चर्चा और होने के आसार हैं।राहुल गांधी से चर्चा के बाद कभी भी दिल्ली से मंत्रिमंडल विस्तार और फिर राजनीतिक नियुक्तियों का मैसेज आ सकता है। कांग्रेस हाईकमान के स्तर से ही सब कुछ तय होना है। मंत्रिमंडल विस्तार के साथ सचिन पायलट की भूमिका पर भी जल्द फैसला हो सकता है।मंत्रिमंडल ​और राजनीतिक नियुक्तियों में कॉमन फार्मूले को लेकर अभी भी पेच है। कांग्रेस हाईकमान का फोकस 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट दिलवाने की क्षमता रखने वाले चेहरे को आगे कर उन्हें मौका देने पर है। विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर ही लोकसभा चुनाव का दारोमदार टिका है। इस कारण कांग्रेस के कोर वोट बैंक से जुड़े वर्गों के नेताओं को मंत्री और बोर्ड निगम में पद देकर मैसेज देने की कोशिश की जाएगी। अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपने नाम दे चुके हैं, अब हाईकमान अपने हिसाब से मंत्रियों और बोर्ड निगम के अध्यक्ष के नाम सुझाएगा। उसके बाद कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।दिल्ली में लगातार बैठक का दौरराजस्थान को लेकर दिल्ली में लगातार बैठक का दौर जारी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन लगातार राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के अलावा सचिन पायलट भी लगातार संपर्क में हैं। अजय माकन और वेणुगोपाल ने ​चुनावी फायदे के हिसाब से नेताओं की प्रोफाइल तैयार कर रखी है, उन नामों पर हाईकमान की मंजूरी मिलते ही मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल हो जाएगा।एक व्यक्ति, एक पद पर फैसलामंत्रिमंडल फेरबदल का फार्मूला तय होते ही दिल्ली से सहमति मिलने के आसार हैं। एक व्यक्ति एक पद के हिसाब से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा के मंत्री पदों पर भी फैसला होना है। तीनों से मंत्री पद लेकर केवल संगठन के पदों पर ही रखने पर विचार चल रहा है। ऐसा करने से 12 जगह खाली हो जाएगी। नॉन परफॉर्मेंस को आधार बनाकर तीन से चार मंत्री बाहर कर 50 फीसदी नए चेहरों के साथ नई टीम बनाई जा सकती है।


Source: Dainik Bhaskar November 14, 2021 18:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */