The miscreants came armed with the weapons of friends, the stampede in the hotel due to the fight - Dainik Bhaskar - News Summed Up

The miscreants came armed with the weapons of friends, the stampede in the hotel due to the fight - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalRajasthanChittorgarhThe Miscreants Came Armed With The Weapons Of Friends, The Stampede In The Hotel Due To The Fightयुवकों ने होटल मालिक को पीटा, VIDEO: लाठी-सरियों से मारकर तोड़फोड़ की, कोल्ड ड्रिंक के रुपए मांगने पर हंगामाहोटल संचालक के साथ मारपीट करते हुए बदमाश।कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने आए एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ दुकानदार और कर्मचारियों से मारपीट की। लाठी, तलवार और सरिया लेकर आए युवकों ने जमकर पीटा। अचानक हुए हमले से भगदड़ मच गई। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक मारपीट और हंगामा करते हुए नजर आ रहे है। मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाने का है।गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर होटल नंद पैलेस है। होटल मालिक रामनारायण गुर्जर पुत्र भगवान लाल गुर्जर ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 30 मई की रात सोनियाणा के रहने वाले रतनलाल पुत्र हरूलाल जाट के साथ होटल पर था। डोला जी का खेड़ा का रहने वाला राधेश्याम पुत्र नारायण गुर्जर कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने आया। कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर युवक ने रुपए देने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया। उसके बाद युवक रुपए देकर चला गया।होटल संचालक के दोस्त को मारते हुए।होटल में मची भगदड़युवक कुछ देर बाद ही अपने दोस्तों विनोद गुर्जर पुत्र भैरूलाल गुर्जर, प्रहलाद पुत्र मांगीलाल गुर्जर, मुकेश पुत्र भैरूलाल गुर्जर और अन्य 10-15 युवकों के साथ सरिया, लाठी और तलवार लेकर होटल में पहुंचा। उस दौरान होटल में कई ग्राहक बैठे हुए थे। अचानक हुए हमले से ग्राहक भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। पहले तो आरोपियों ने रतन पर सरिए से वार किया। इस पर रतन मौके से भाग निकला। रतन को भागता हुआ देख सभी आरोपियों ने रामनारायण को पकड़ लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने होटल में भी तोड़फोड़ कर दी और गल्ले पर रखे करीब 10 हजार रुपए की नगदी लेकर चला गया। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने से लाखों का नुकसान हुआ है।होटल में बैठे ग्राहकों के साथ किया अभद्र व्यवहारयुवकों ने महिला कस्टमर के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद वहां से निकल गए, जिसके बाद वहां मौके पर मौजूद लोगों ने रामनारायण को हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के बाद 31 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी गई।कंटेंट, फोटो, वीडियो - भगवान बिलवाल, गंगरार


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2022 06:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */