Hindi NewsLocalHaryanaThe Head Of Rewari District, Who Came Out In The Air Slippers, Went On Immediate Inspection To Improve The Situation Worsened By The Rain, DC Yashendra Singhहवाई चप्पल में निकले रेवाड़ी जिले के मुखिया: बारिश से बिगड़े हालात तो सुधारने के लिए तुरंत निरीक्षण पर निकले डीसी यशेन्द्र सिंहरेवाड़ी 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकजलभराव से प्रशासन की किरकिरी हुई तो इसके बाद हवाई चप्पल पहनकर इस तरह भीगते हुए शहर की सड़कों पर उतर गए डीसी यशेन्द्र सिंह।हरियाणा के रेवाड़ी में हुई जबरदस्त बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। हर जगह जलभराव हो गया है। हालांकि कुछ देर पहले ही बरसात रुकी हैं। इससे पहले हल्की बूंदाबांदी के बीच ही डीसी यशेन्द्र सिंह हवाई चप्पल में शहर का निरीक्षण करने निकले, क्योंकि भारी बारिश की वजह से हुए जलभराव के बाद प्रशासन की काफी किरकरी हुई है।एक सप्ताह पहले हुई मानसून की पहली बरसात के समय ही स्थिति नजर आ गई थी। बावजूद इसके कोई इंतजाम नहीं हुआ। आखिर रविवार और सोमवार को हुई बरसात ने इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। डीसी ने सोमवार दोपहर बाद शहर की अनाज मंडी, महाराणा प्रताप चौक, शिव चौक, बस स्टैंड, बीएमजी मॉल, धारूहेड़ा चुंगी, नागरिक अस्पताल, राव तुलाराम चौक सहित पूरे सरकुलर रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हवाई चप्पल पहने डीसी यशेन्द्र सिंह काफी सख्त दिखाई दिए।डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिन वर्षा की संभावना अधिक है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्य पर पूरी निगरानी रखें ताकि वर्षा के पानी की तुंरत निकासी हो सके। उन्होंने पानी की निकासी के लिए लगाए गए पंप सेट का भी अवलोकन किया।उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही उन क्षेत्रों पर पूरा ध्यान रखें, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। वर्षा के पानी की निकासी जितनी जल्दी हो सके की जाएं।
Source: Dainik Bhaskar July 19, 2021 16:18 UTC