Tecno Phantom Smartphone: ₹15,000 से कम में in-display fingerprint sensor वाला पहला फोन, 10 जुलाई को होगा लॉन्च - Tecno phantom series said to be launching in india on july 10 - News Summed Up

Tecno Phantom Smartphone: ₹15,000 से कम में in-display fingerprint sensor वाला पहला फोन, 10 जुलाई को होगा लॉन्च - Tecno phantom series said to be launching in india on july 10


हॉन्ग कॉन्ग की टेक्नॉलजी कंपनी ट्रांजिसन होल्डिंग्स की स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो मोबाइल 10 जुलाई को भारत में अपनी प्रमुख स्मार्टफोन सीरीज 'फैंटम' लॉन्च कर रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 रुपये से कम है।स्मार्टफोन उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में सेंध लगाने के उद्देश्य से लाई गई फैंटम सेगमेंट रेडमी नोट 7 और रियमी 3 प्रो को कड़ी टक्कर दे सकती है।वैश्विक रूप से टेक्नो स्मार्टफोन्स में तीन सीरीज हैं। एक स्पार्क है, जो युवाओं के लिए शुरुआती स्मार्टफोन है, दूसरी कैमन है, जो कैमरा-सेंट्रिक लोकप्रिय सीरीज है और तीसरी फैंटम ब्रैंड की प्रमुख सीरीज है। फैंटम में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉइस असिस्टेंट और लैंग्वेज सपॉर्ट जैसे अडवांस्ड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित ऐप्स जैसे ट्रेंडी ऐप्स होने की संभावना है।मोबाइल उद्योग के सूत्रों ने कहा, 'फोन में रैम चार जीबी से ज्यादा हो सकती है, डॉट नॉच डिस्प्ले, एक से ज्यादा रियर कैमरे, सेल्फी के लिए हाई-रेजॉलूशन फ्रंट स्नैपर भी हो सकते हैं।' फिलहाल 15,000 रुपये से कम कीमत में इन-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर वाला कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है।


Source: Navbharat Times July 01, 2019 15:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */