Tamil Nadu Gram Panchayat Election Result 2019 LIVE: एमके स्टालिन बोले- मतगणना पूरी होने के बाद भी नहीं किया जा रहा परिणामों का एलान - News Summed Up

Tamil Nadu Gram Panchayat Election Result 2019 LIVE: एमके स्टालिन बोले- मतगणना पूरी होने के बाद भी नहीं किया जा रहा परिणामों का एलान


Tamil Nadu Gram Panchayat Election Result 2019 LIVE: एमके स्टालिन बोले- मतगणना पूरी होने के बाद भी नहीं किया जा रहा परिणामों का एलाननई दिल्ली, एएनआइ। तमिलनाडु में 27 और 30 दिसंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों की घोषणा कुछ ही समय बाद कर दी जाएगी। इसी बीच तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि CM Edappadi K. Palaniswami के सलेम निर्वाचन क्षेत्र में, मतगणना के समापन के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। DMK जीत गई है लेकिन परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे हैं।बता दें कि नतीजों के लिए वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है। इसके लिए 315 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह मतों की गिनती पट्टुकोट्टई पंचायत शहर में थोड़ी देरी से हुई। हालांकि, बाकी जिलों में समय पर ही मतगणना जारी हुई है। शुरुआती रुझानों में विपक्षी दल डीएमके ने 42 सीटों पर बढ़त बना ली है। इसमें जिला परिषद की 26 और केंद्रीय परिषद की 16 सीटों शामिल हैं। वहीं, AIADMK 20 सीटों पर बढ़त बनाई है, जिसमें जिला परिषद और केंद्रीय परिषद की दस-दस सीटें शामिल हैं।मदुरै में 78.32 प्रतिशत मतदान दर्जमदुरै में स्थानीय निकाय चुनावों का मतदान 78.32 प्रतिशत दर्ज किया गया। मदुरै जिले के ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में 77.06 प्रतिशत जबकि दूसरे चरण में 79.45 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11.40 तक अपडेट के मुताबिक डीएमके ने जिला परिषद की 26 और केंद्रीय परिषद की 16 सीटों पर बढ़त बना ली है। तमिलनाडु के राज्य चुनाव कमिशन के अनुसार, पहले फेज की वोटिंग में 76.19 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण में 77.73 फीसदी वोटिंग हुई थी।दो चरणों में किया गया था मतदानराज्यों की 27 जिलों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहला चरण के लिए 27 दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 30 दिसंबर को वोट डाले गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि यहां मतदान के लिए ईवीएम के बदले चार अलग अलग रंगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था। तमिलनाडु के राज्य चुनाव कमिशन के उनुसार, पहले चरण में 76.19 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं सेकेंड फेज में 77.73 फीसदी वोट दर्ज किए गए थे।गौरतलब है कि 91975 पदों के लिए करीब 2.31 लाख प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। दरअसल, यहां ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य और जिला पंचायत यूनियन वार्ड मेंबर के लिए चुनाव हुए हैं।Posted By: Ayushi Tyagiडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran January 02, 2020 06:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...