Tamil Nadu में हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ा - News Summed Up

Tamil Nadu में हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ा


थेनी (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के थेनी जिले में एक हिंसक हाथी ‘अरिकोम्बन’ के हमले में घायल 56 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि हाथी के हमले में घायल कम्बम निवासी पॉलराज का शनिवार से थेनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा था। पॉलराज ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया।पीड़ित पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया था, जिसने कम्बम शहर में आतंक मचा रखा है। हाथी ने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।यह हाथी चावल खाना पसंद करता है और अपनी इस सनक के लिए उसने पड़ोसी राज्य केरल में कई दुकानों को नुकसान भी पहुंचाया है। पिछले महीने ही उसे राज्य में पेरियार बाघ अभयारण्य में छोड़ा गया था और शनिवार को वह भटककर सीमावर्ती शहर कम्बम आ गया था।Pc:www.jagran.com


Source: Dainik Jagran May 30, 2023 11:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */