Taapsee Pannu पर मंडराया मौत का साया.... क्या होने वाला है Game Over! - News Summed Up

Taapsee Pannu पर मंडराया मौत का साया.... क्या होने वाला है Game Over!


नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'गेम ओवर' (Game Over) में दिखने वाली हैं। 14 मई को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था। इसके बाद आज फिल्म का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है। टीजर को देखकर इतना तो पता चल रहा है कि फिल्म में भरपूर थ्रिलर होने वाला है। टीजर में केवल दो किरदारों को दिखाया गया है। पहला, तापसी पन्नू और दूसरा, उनकी कामवाली।तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने हिंदी में बनाया है। अनुराग और तपासी दोनों ने फिल्म के टीजर को अपने ट्विंटर हैंडल पर शेयर किया है। टीजर में तापसी पन्नू को एक घर में कैद दिखाया गया है। जिनके आसपास वीडियो गेम चल रहे हैं। पूरे टीजर में वो बहेद डरी,सहमी और अपने डर से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। टीजर में सिर्फ और सिर्फ तापसी पर ही फोकस किया गया है। इसी से समझ आ जाता है कि पूरी फिल्म भी तापसी और उनके गेम के इर्द-गिर्द ही घूमेगी।फिल्म का टीजर इतना थ्रिलर है कि लोग अब इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है अनुराग फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज करेंगे। वैसे आपको बता दें कि तापसी पन्नू की ये तेलुगू फिल्म है जिसे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हिंदी में पेश करेंगे। यह फिल्म एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी। इसके अलवाा तापसी 'सांड की आंख' फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran May 15, 2019 10:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */