भारतीय मार्केट में बहुत से ऑप्शन होने की वजन से उलक्षन में हैं, तो हम आपके कृषि जागरण के लिए 10 लाख की रेंज में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर्स की जानकारी लेकर आए है. TOP 5 Tractor Under 10 Lakh: खेती करने के लिए कई तरह के कृषि यंत्र और उपकरणों की जरूरत होती है, इनमें सबसे महत्वपर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. खेती के कई कामों को किसान ट्रैक्टर के साथ आसानी से पूरा कर लेते हैं, जिससे किसान का समय और मजदूरी दोनों बच जाती है. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 Di-i ट्रैक्टर आपको 2200 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ देखने को मिल जाता है. न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700/ 2000 (Optional) किलोग्राम देखने को मिल जाती है.
Source: Dainik Jagran January 13, 2024 20:58 UTC