Sushant Singh Rajput News: नहीं थम रहा फैंस का गुस्सा, #CBIEnquiryForSushant पर हुए एक लाख से अधिक ट्वीटनई दिल्ली, जेएनएन।Sushant Singh Rajput News: सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई किस्म की बातें हो रही हैं। कुछ लोग डिप्रेशन की बात रहे हैं। कुछ लोग इसके लिए बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज़्म को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग निजी जीवन को कारण बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस इस पर अपनी जांच कर रही है। लेकिन सुशांत के फैंस का गुस्सा थम नहीं रहा है। वो अब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।दरअसल, शुक्रवार को ट्विटर इंडिया पर लगातार #CBIEnquiryForSushant ट्रेंड कर रहा है। अब तक सुशांत के फैंस इस हैशटैग पर एक लाख से ज़्यादा ट्वीट कर चुके हैं। लोग इस बात की मांग कर रहे हैं कि सुशांत की डेथ के पीछे की बातों को जानने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। इससे पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव भी इसकी मांग कर चुके हैं। सुशांत का परिवार भी सीबीआई जांच की मांग कर चुका है।It is a Bollywood guys .they can buy CBI also. #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/8QHquotXbZ — Deeksha Thakur (@thakur_deekshaa) June 19, 2020We want CBI Enquiry for Sushant! Let the real truth come out!! Rt and raise your voice!! 🙋🏻♀️🙋🏻♂️#CBIEnquiryForSushant #RheaChakraborty #Rhea pic.twitter.com/Hm0dkigYUn — Parody bhai (@ChutiyaJinping) June 19, 2020We are demand CBI enquiry.
Source: Dainik Jagran June 19, 2020 13:03 UTC