29 सितंबर 2016 को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सर्जिकल स्ट्राइक को याद रखते हुए सिंगर कैलाश खेर और लेखक प्रसून जोशी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर एक गाना तैयार किया है.कैलाश खेर ने कहा- 'मैंने 'मेरा देश मेरी जान है' गाने को कंपोज किया है और गाया है. गाने के बोले ऐसे हैं- 'मेरा देश मेरी जान है, मेरा गर्व है अभिमान है, और यह अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पर वीर जवान हैं... जल हो जमीन या आसमान, कभी झुके नहीं भारत की शान... मेरे देश के जवान, तुझको शत शत प्रणाम.' कैलाश खेर दिल्ली के इंडिया में इस गाने की परफॉर्मेंस देंगे. स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति और भारत के वीर जैसे प्रोजेक्ट के लिए कैलाश ने गाने गाए हैं.
Source: NDTV September 27, 2018 12:11 UTC