भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 71 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने इसके बाद उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिन्होंने कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात कहकर इस जीत को कम आंकने की कोशिश की। भारत ने 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पहली जीत है।कहा जा रहा है कि गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति के कारण भारत को यह जीत मिली लेकिन गावसकर ने इसे मानने से इन्कार कर दिया। दिग्गज गावसकर ने मैच के बाद एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है। ऑस्ट्रेलिया उन पर कम अवधि का प्रतिबंध लगा सकता था लेकिन निश्चित तौर यह माना गया कि एक साल का प्रतिबंध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि वे एक उदाहरण पेश करना चाहते थे।’उन्होंने कहा, ‘भारत के सामने जो टीम उतारी गई, वह उससे खेला और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।’ गावसकर के अनुसार कोहली की टीम और पूर्व की टीमों में मुख्य अंतर फिटनेस का है। उन्होंने कहा, ‘हम भी जीत के लिए खेले थे लेकिन फिटनेस के मामले में यह टीम भिन्न स्तर पर है और कप्तान इसमें उदाहरण पेश करता है। हमारे समय में हम निजी तौर पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे।’
Source: Navbharat Times January 07, 2019 11:37 UTC