Sukma News: टेटराई तोलनाई के जंगल में डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों की मुठभेड़, एक लाख का इनामी नक्‍सली ढेर - News Summed Up

Sukma News: टेटराई तोलनाई के जंगल में डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों की मुठभेड़, एक लाख का इनामी नक्‍सली ढेर


Sukma News: टेटराई तोलनाई के जंगल में डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों की मुठभेड़, एक लाख का इनामी नक्‍सली ढेरNaxal Encounter in Sukma: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के बंजारापारा के जंगल व नाला के मध्य सशस्त्र नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने एक लाख रुपये के इनामी अरलमपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमांडर को मार गिराया है।नईदुनिया प्रति‍निधि, सुकमा। Naxal Encounter in Sukma: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के बंजारापारा के जंगल व नाला के मध्य सशस्त्र नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने एक लाख रुपये के इनामी अरलमपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमांडर को मार गिराया है।पुलिस के अनुसार कोंटा एरिया कमेटी के प्रभारी सचिव वेट्टी मंगडू, एरिया कमांड इन चीप हितेश व अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार की मध्य रात्रि में पोलमपल्ली थाना से जिला बल की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरलमपल्ली, बंजारापारा, पालामड़गू, तोलनाई, टेटराई व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर गई हुई थी।शनिवार की सुबह प्रातः लगभग साढ़े छह बजे बंजारापारा के जंगल और नाला के मध्य सशस्त्र नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनोें ओर से लगभग 20-25 मिनट तक गोलीबारी हुई।सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सल जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग पर एक अज्ञात पुरूष नक्सली का शव, भरमार बंदुक, एक नक्सली पिट्ठू, एक स्टील टिफिन बम, छह इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, तीन जिलेटिन राड सहित अन्य नक्सल सामग्री मिले हैं। मारे नक्सली की पहचान आत्मसमर्पित नक्सलियों ने दुधी हुंगा पिता दुधी जोगा के रूप में की है। उस पर प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख व पुलिस अधीक्षक सुकमा की ओर से दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। उस पर अरनमपल्ली व पोलमपल्ली थाना में 16 गंभीर मामले दर्ज हैं।


Source: Dainik Jagran May 18, 2024 02:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...