Success Story: प्रयोगधर्मी किसान मेहरा कृषि क्षेत्र में किए हैं कई अभिनव प्रयोग, नाम पर रजिस्टर्ड है गेहूं की किस्म नरेन्द्र 09, पढ़ें सफलता की कहानी - News Summed Up

Success Story: प्रयोगधर्मी किसान मेहरा कृषि क्षेत्र में किए हैं कई अभिनव प्रयोग, नाम पर रजिस्टर्ड है गेहूं की किस्म नरेन्द्र 09, पढ़ें सफलता की कहानी


जी हां जिन किसान की हम बात कर रहे हैं, वह किसान नरेंद्र सिंह मेहरा हैं, जो गेहूं, धान और गन्ना समेत कई फसलों की खेती करते हैं. इसके अलावा इन्होंने खुद ही गेहूं की एक किस्म को विकसित किया है जिसका नाम उन्होंने नरेंद्र 09 रखा. फिर वह गेहूं की खेती करने लगे और उस दौरान उन्हें गेहूं की लेट वैरायटी यानी गेहूं की पछेती किस्म चाहिए थी. आसपास के किसानों ने जब गेहूं की इस फसल को देखा तो, उनका ध्यान इसकी ओर आकर्षित हुआ. उन्होंने बताया कि अब देश के कई हिस्सों में इस बीज को खेती के लिए उनसे मांगा जाता है.


Source: Dainik Jagran December 27, 2023 17:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...