Subarna Krishi Mela 2024: ओडिशा में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले का आगाज सोमवार (22 जनवरी) से हो गया है. सुबर्णना मेला किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि उद्योगपतियों को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है, जिसके जरिए खासकर कृषि और किसानों का विकास हो सके. मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ देखने को मिली. 'सुबर्णना कृषि मेला' किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि उद्योगपतियों को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है, जिसके जरिए खासकर कृषि और किसानों का विकास हो सके. 'सुबर्णना कृषि मेला' का उद्देश्य'सुबर्णना कृषि मेला 2024' का उद्देश्य ओडिशा के अनछुए क्षेत्रों और कृषि उद्योग के विभिन्न प्रमुख खिलाड़ियों के बीच की खाई को खत्म करना है.
Source: Dainik Jagran January 22, 2024 23:11 UTC