Stock in News: Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकेरेजेज हुए और बुलिश, ढहते मार्केट में भी 14% उछल पड़ा शेयर, आपके पास है? - News Summed Up

Stock in News: Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकेरेजेज हुए और बुलिश, ढहते मार्केट में भी 14% उछल पड़ा शेयर, आपके पास है?


CreditAccess Grameen Share Price: दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर कई ब्रोकरेज फर्मों ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण की रेटिंग अपग्रेड की तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। ऐसे मार्केट में जब घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इंट्रा-डे में 1-1% से अधिक टूट गए, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने न सिर्फ अपना दम कायम रखा बल्कि 14% से अधिक उछल पड़े। इसके शेयरों को लेकर रुझान इतना बुलिश है कि कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे भाव नरम तो पड़े लेकिन निचले स्तर पर निवेशकों के जोश से अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में बना हुआ है। आज बीएसई पर यह 9.00% की बढ़त के साथ ₹1351.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.66% उछलकर ₹1422.10 तक पहुंच गया था।CreditAccess Grameen में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस? मंगलवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। इसके बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे लेकर काफी बुलिश रुझान दिखाया है। ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इसकी होल्ड रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस को ₹1310 से बढ़ाकर ₹1,630 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्जिन विस्तार और प्रोविजंस में तेज गिरावट के चलते कंपनी के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदार रही। एचएसबीसी का मानना है कि कंपनी ने जितना अनुमान लगाया है, वित्त वर्ष 2027 उससे भी अधिक दमदार हो सकती है।एक और ब्रोकरेज फर्स सीएलएसए ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड से खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस ₹1450 पर फिक्स किया है। कुछ और ब्रोकरेज फर्मों जैसे कि जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एवेंडस स्पार्क और नोमुरा ने भी इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। इसे कवर करने वाले ओवरऑल 17 एनालिस्ट्स में से 14 ने खरीदारी, दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।क्या है क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण का आउटलुक? क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने वित्त वर्ष 2027 के लिए क्रेडिट कॉस्ट के 4%-4.5% के बीच रहने का अनुमान लगाया है। कंपनी का कहना है कि अब भी इसे 20% के ग्रोथ का भरोसा है। मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) फिर से 14%-14.5% पर आ सकती है और RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 3.5% से बढ़कर 4%-4.5% पर पहुंच सकता है।एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल? क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों ने निवेशकों की पिछले साल कम समय में ही तगड़ी कमाई कराई थी। पिछले साल 27 जनवरी 2025 को यह ₹750.05 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह नौ ही महीने में 98.53% उछलकर 27 अक्टूबर 2025 को ₹1489.10 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।


Source: NDTV January 21, 2026 12:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */