Stock Market Closing Today, 2 January 2026: नए साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी और निफ्टी बैंक इंडेक्स ने ऑल टाइम हाई बना दिया है। आज सेंसेक्स 573.41 पॉइंट्स उछलकर 85,762.01 पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 182 पॉइंट्स बढ़कर 26,328.55 पर पहुंचा गया। वहीं निफ्टी बैंक ने आज 60,203.75 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया। आइये जानें आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर।एनएसई में इतने शेयरों में हुई ट्रेडिंगआज एनएसई पर 3,246 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2247 शेयर तेजी, 895 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 104 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।Bullet Train: कब से दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? लॉन्च डेट से लेकर रूट तक जानें सबकुछसेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों का हालसेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल शामिल हैं।महंगाई के बीच राहत की खबर, अदाणी टोटल गैस ने CNG और घरेलू गैस के दाम घटाएएशियाई बाजारों का हालएशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए। चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में भी कारोबार के दौरान मजबूती का रुख देखा गया। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नववर्ष के अवकाश पर बंद रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (Flls) ने गुरुवार को 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (Dlls) ने 1,525.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।शेयर बाजार में हुई थी धीमी शुरूआतशेयर बाजार में आज नए साल (2026) के दूसरे दिन भी धीमी शुरुआत हुई। एनएसई निफ्टी 50 55.8 अंक बढ़कर 26,202.35 अंक पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 158.19 अंक चढ़कर 85,346.79 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, दोपहर तक शेयर बाजार में रौनक दिखनी शुरू हो गई है। निफ्टी-सेंसेक्स दोनों ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Source: NDTV January 02, 2026 10:25 UTC