Stock Market: सेंसेक्स 137 अंक मजबूत, निफ्टी 10950 से ऊपर, Rcom 9% से ज्यादा टूटा - News Summed Up

Stock Market: सेंसेक्स 137 अंक मजबूत, निफ्टी 10950 से ऊपर, Rcom 9% से ज्यादा टूटा


Stock Market: क्रूड में कमजोरी और रुपए में मजबूती के चलते बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 137.25 अंक मजबूत होकर 36484.33 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58.60 अंकों की बढ़त के साथ 10967.30 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट को एफएमसीजी, बैंकिंग ऑटो स्टॉक्स में खरीददारी से तगड़ा सपोर्ट मिला। हालांकि रुपए में मजबूती से आईटी स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली।ये हैं सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्सइंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी 50 में टॉप गेनर रहा। वहीं बजाज फिनसर्व में 4.11 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.59 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.48 फीसदी, एशियन पेंट्स में 3.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।R-Com का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा टूटाअनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) का शेयर 9.62 फीसदी की गिरावट के साथ 14.26 रुपए पर बंद हुआ। एक समय आरकॉम 12 फीसदी तक टूट गया था। हालांकि बाद में कुछ रिकवरी आई। दरअसल आरकॉम और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बीच हुई स्पेक्ट्रम डील को टेलिकॉम डिपार्टमेंट द्वारा खारिज किए जाने की खबरें हैं, जिससे स्टॉक में तगड़ी बिकवाली दिख रही है। अगर ऐसा होता है तो यह आरकॉम के लिए बड़ा झटका होगा।आईटी स्टॉक्स में हावी रही बिकवालीरुपए में मजबूती से इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियों के स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजिज 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 50 में टॉप लूजर रहा। इसके अलावा इन्फोसिस में 1.74 फीसदी, टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं सन फार्मा 2.23 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 50 में टॉप लूजर रहा।


Source: Dainik Bhaskar December 19, 2018 04:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...