Star 444: मूंग की खेती में क्रांति लाने वाली यह किस्म किसानों के लिए वरदान, दोगुनी होगी आय - News Summed Up

Star 444: मूंग की खेती में क्रांति लाने वाली यह किस्म किसानों के लिए वरदान, दोगुनी होगी आय


आइए इस किस्म के बीज के बारे में जानते हैं-पिछले 4 वर्षों में, स्टार 444 ने भारतीय किसानों के बीच एक मजबूत पहचान और विश्वसनीयता स्थापित की है. दरअसल, स्टार 444 मूंग की किस्म/ Variety of Mung Bean लगभग 60-62 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है. साथ ही इस किस्म से पैदावार प्राप्त करने के लिए किसान को अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है. मूंग की स्टार 444 किस्म/ Star 444 Variety of Moong को उच्च पैदावार मूंग बीज माना जाता है. किसानों को इस किस्म के साथ उनकी मेहनत का सही मूल्य मिलता है, जिससे उनकी आय में सार्थक वृद्धि होती है.


Source: Dainik Jagran February 09, 2024 12:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */