खास बातें हरि सिंह स्ट्रीट के पास हुआ हमला कई लोग गंभीर रूप से घायल 5 अक्टूबर को भी हुआ था हमलाGrenade Attack in Srinagar: कड़ी सुरक्षा के बावजूद श्रीनगर (Srinagar) में लाल चौक (Lal Chowk) के करीब हरि सिंह स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है. इस हमले में सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. यह ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद पुख्ता हैं. घटना के तत्काल बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. J&K में सोमवार से शुरू होगी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं, नेताओं को जल्द किया जा सकता है रिहाइससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पांच अक्टूबर को ग्रेनेड हमला किया था.
Source: NDTV October 12, 2019 10:52 UTC