कोलंबो, प्रेट्र । श्रीलंका में ईस्टर के दिन चर्च और होटलों पर हुए हमले में करीब 200 बच्चों ने अपना परिवार खो दिया। कुछ तो बिल्कुल अकेले रह गए हैं। कई परिवारों की रोजी-रोटी छिन गई है। कोलंबो स्थित श्रीलंका रेडक्रॉस सोसायटी (एसएलआरसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त परिवारों का जीवन पटरी पर आने में बहुत मुश्किलें आएंगी।ईस्टर के दिन देश में नौ जगहों पर हुए सिलसिलेवार आत्मघाती धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। श्रीलंका सरकार ने स्थानीय आतंकी संगठन नेशनल तौहीद जमात को इस हमले का जिम्मेदार बताया है। हमले में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उनमें से कुछ की हालात बेहद गंभीर है। वह फिलहाल किसी भी तरह का काम करने में अक्षम हैं। एसएलआरसीएस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे करीब 75 परिवार हैं जिनकी आजीविका इस कारण से बाधित हुई है।हमले में बचे लोग और प्रत्यक्षदर्शी इस समय मानसिक ट्रॉमा से भी गुजर रहे हैं। एसएलआरसीएस ने कहा, 'वह तनाव के साथ भय का सामना कर रहे हैं। उनके लिए हमले की याद को भुलाना आसान नहीं है। इसके चलते भविष्य में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता दिए जाने की जरूरत है।'अब भी हमले का खतरा: श्रीलंका प्रशासन ने हमले में शामिल सभी आतंकियों के गिरफ्तार होने या मारे जाने का दावा किया है। लेकिन उन्होंने आइएस के आतंकी हमले के खतरे को लेकर चेतावनी भी दी है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nitin Arora
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 15:15 UTC