Solar Eclipse 21 June 2020: साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, सोने के कंगन जैसा दिखेगा सूर्य, जानें तिथि, समय और मोक्षकाल - News Summed Up

Solar Eclipse 21 June 2020: साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, सोने के कंगन जैसा दिखेगा सूर्य, जानें तिथि, समय और मोक्षकाल


2 /6 भारत में दिखेगा यह ग्रहणइस ग्रहण का नजारा दुनिया भर के लोगों के साथ भारत के लोग भी देख पाएंगे। ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा की छाया सूर्य के 99 फीसदी भाग को ढक लेगी। बताया जा रहा है कि हर 18 साल बाद इस तरह का सूर्य ग्रहण होता है। वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसमें पृथ्‍वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है। कभी-कभी चांद, सूरज और धरती के बीच आ जाता है। फिर वह सूरज की कुछ या सारी रोशनी रोक लेता है जिससे धरती पर साया फैल जाता है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। यह घटना सदा सर्वदा अमावस्या को होती है।


Source: Navbharat Times June 10, 2020 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */