Singrauli News: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर हमला, अराजक तत्वों ने मचाया उत्पात - News Summed Up

Singrauli News: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर हमला, अराजक तत्वों ने मचाया उत्पात


Singrauli News: Congress state spokesperson Bhaskar Mishra's house attacked, miscreants create havoc. मारपीट व तोड़फोड़ से महिलाएं-बच्चे दहशत मेंSingrauli News: सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के निवास पर देर रात अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस हमले में भास्कर मिश्रा सहित उनके मित्र कमलेश सोनी और मनीष सोनी घायल हो गए, जबकि घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत हो गए। पीड़ित भास्कर मिश्रा के अनुसार, हमलावरों ने पहले गाली-गलौज और मारपीट की, इसके बाद बाउंड्री गेट तोड़कर घर में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने स्कूटी और बच्चे की साइकिल को क्षतिग्रस्त किया तथा कमरे का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया।रास्ते के विवाद के बाद हमलाइस घटना को लेकर कमलेश सोनी पिता महेंद्र सोनी, निवासी बैढ़न द्वारा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार 14 जनवरी 2026 की शाम लगभग 8 बजे कमलेश सोनी और मनीष सोनी भास्कर मिश्रा के घर जा रहे थे, तभी कलेक्टर बंगले के पास कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उसी विवाद में शामिल सत्यम सिंह और उसके साथियों ने बाद में भास्कर मिश्रा के घर पहुंचकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।रिपोर्ट के मुताबिक सत्यम सिंह अपने दो साथियों के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा और चप्पलों व हाथ-मुक्कों से हमला किया। बीच-बचाव करने आए भास्कर मिश्रा को भी पीटा गया, जिससे उनके कान, गाल और आंख के नीचे चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों ने बाउंड्री गेट तोड़कर घर में घुसते हुए ईंट-पत्थर फेंके और कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना दिए जाने पर आरोपी अपने साथी सत्यम सिंह को जबरन खींचकर ले गए, हालांकि जाते-जाते वह गाली-गलौज करता रहा।समर्थकों में आक्रोश, सुरक्षा की मांगघटना के बाद बड़ी संख्या में भास्कर मिश्रा के समर्थक बैढ़न कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता बताते हुए पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar January 15, 2026 11:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */