Singer KK Death The Tears Wont Stop Celebs React With Shock And Dismay To KK Death- Singer KK Death: बॉलीवुड में शोक की लहर सेलेब्‍स ने दी श्रद्धांजलि - News Summed Up

Singer KK Death The Tears Wont Stop Celebs React With Shock And Dismay To KK Death- Singer KK Death: बॉलीवुड में शोक की लहर सेलेब्‍स ने दी श्रद्धांजलि


मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड जगत केके की इस तरह मौत से काफी सदमें में है। जिसपर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने केके के मौत पर ट्वीट किया कि केके के बारे में सुना। कृपया कोई मुझे बताएं कि यह सच नहीं है। विशाल ददलानी ने कमेंट किया कि आंसू नहीं रुके रहे है। वह क्या आदमी था। क्या आवाज है, क्या दिल है, क्या इंसान है। #केके हमेशा के लिए है!! उन्‍होंने आगे कहा कृष्णकुमार कुन्नाथ, या केके ने 1996 में अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद उन्‍होंने कई अन्य लोगों के बीच दुनिया को 'हम दिल दे चुके सनम' से 'तड़प तड़प', 'दस' से 'दस बहाने और 'वो लम्हे' से 'क्या मुझे प्यार है' जैसी हिट गाने दीए एक्‍टर मनोज बाजपेयी ने कहा कि यह दिल तोड़ने वाली खबर है। उसे कई सालों से लोग जानते हैं !! इस नुकसान से उबरने में बहुत समय लगेगा !! उनके परिवार के प्रति संवेदना #RIPKK स्पीचलेस !! विश्वास नहीं हो रहा... क्या हो रहा है!


Source: Dainik Jagran June 01, 2022 17:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */