Silver Price Today: सिर्फ सोना ही नहीं चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या हो गई नई कीमत - News Summed Up

Silver Price Today: सिर्फ सोना ही नहीं चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या हो गई नई कीमत


सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का हाल बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में तेजी आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 182 रुपये की तेजी दर्शाता 51,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 805 रुपये की मजबूती के साथ 63,714 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 62,909 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,909 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली लाभ के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर मौजूदा बाजार अनिश्चवितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही। दिन के कारोबार में डॉलर के कमजोर होने से भी सोने में लिवाली बढ़ गई।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोना अभी 1885-1920 डालर प्रति औंस और भारतीय बाजार में 50,300-50820 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में घट बढ़ सकता है।देखिए कितना गिरे सोना-चांदी 7 अगस्त 2020, ये वो दिन था जब सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड बनाया। सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई छुआ। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। सोना अब तक करीब 5500 रुपये प्रति ग्राम गिरा है, जबकी चांदी 15,800 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।एक्सपर्ट्स की मानें तो जारी रहेगा उतार-चढ़ाव मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी कहते हैं कि सोना ऊंचाई से गिरकर 50 हजार रुपये के दायरे में आया है, जबकि चांदी 60 हजार रुपये के दायरे में आ चुकी है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में भी उतार चढ़ाव जारी रह सकता है। केडिया कैपिटल के डायरेक्टर अजय केडिया मानते हैं कि स्टिमुलस पैकेज ने शेयर बाजारों के लिए स्टेरॉयड का काम किया। इसी की वजह से शेयर बाजार में तेजी आई है, लेकिन इसे नेचुरल नहीं कहा जा सकता।


Source: Navbharat Times October 20, 2020 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */