वायदा बाजार में शुक्रवार को गिरी थी चांदी कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 906 रुपये की गिरावट के साथ 68,085 प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 906 रुपये अथवा 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,085 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 16,213 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.93 डॉलर प्रति औंस रह गई।सर्राफा बाजार में भी गिरी थी चांदी सिर्फ वायदा बाजार में ही चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज नहीं की गई, बल्कि सर्राफा बाजार में भी चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राग रह गयी जो पहले 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
Source: Navbharat Times September 14, 2020 05:03 UTC