तीनों दोस्त बाइक पर साथ-साथ परीक्षा देने गए थे, लौटते समय हादसादैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 07:59 AM ISTझुंझुनूं. निकटवर्ती शीशिया गांव के पास मंगलवार दाेपहर जीप की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जयपुर रैफर किया गया है। तीनों छात्र 12वीं हाेम साइंस की परीक्षा देकर राणासर से अपने गांव लौट रहे थे।पुलिस के अनुसार वारिसपुरा निवासी सचिन (17) पुत्र प्रवीण कुमार जाट, पातुसरी निवासी संजीव (16) पुत्र सुरेश कुमार मेघवाल (16) व जवाहरपुरा निवासी सिकंदर (19) पुत्र सलीम खां बाकरा के स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ते थे। मंगलवार काे इनका हाेम साइंस का पेपर था। इनका परीक्षा केंद्र शहीद सांवतराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणासर था। परीक्षा सुबह साढ़े आठ से दाेपहर पाैने बारह बजे तक हुई। तीनाें छात्रा परीक्षा देकर एक ही बाइक से लाैट रहे थे। इस दौरान शीशियां गांव के पास सामने से आ रही जीप ने इनकी बाइक काे टक्कर मार दी। इसके बाद जीप सड़क किनारे खेत में लकड़ियाें से टकराकर पलट गई। हादसे में तीनाें छात्र गंभीर रूप से घायल हाे गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने तीनाें काे बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां सचिन व संजीव काे डॉक्टरों ने मृत घाेषित कर दिया। सिकंदर के गहरी चाेट हाेने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, एएसआई विजेंद्र सिंह तंवर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने जीप काे बरामद कर लिया है जबकि चालक माैके से भाग गया। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।लाॅक डाउन की वजह से रह गए थे तीन पेपर : हादसे का शिकार हुए सचिन, संजीव व सिंकदर 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। लाॅक डाउन की वजह से उनके तीन पेपर भूगाेल, हाेम साइंस व चित्रकला का रह गए थे। साेमवार काे भी तीनाें बाइक पर भूगाेल का पेपर देकर आए थे। मंगलवार काे गृह विज्ञान का पेपर था। तीनाें छात्राें का बुधवार काे चित्रकला का पेपर हाेना है। इसी बीच मंगलवार काे यह हादसा हाे गया।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:26 UTC