नई दिल्लीभारतीय टीम में अपने चयन का इंतजार कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन इन दिनों थोड़ा निराश हैं। गिल को उम्मीद थी की इस बार वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में उन्हें किसी एक फॉर्मेट में जगह जरूर मिल जाएगी। लेकिन रविवार को चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने जब इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो उसमें गिल का नाम किसी भी फॉर्मेट के लिए चुनी गई टीम में नहीं था। एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में शुभमन गिल ने माना कि वह टीम में अपना नाम न देखकर वह निराश हैं।एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में कैरेबियाई दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्ट) के लिए टीम चुनी गई। लेकिन 19 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं मिली। बता दें कि शुभमन गिल इन दिनों भारत A के लिए वेस्ट इंडीज दौरे पर हैं और यहां भारत A और वेस्ट इंडीज A के बीच संपन्न हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की है। इस सीरीज में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन अपने नाम किए हैं।भारत A की ओर से वेस्ट इंडीज में खेलने गए गिल ने यहां 4 मैच खेलकर 54.50 की औसत से सबसे ज्यादा 218 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 98.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 4 मैच में 3 हाफ सेंचुरी जड़ने वाले गिल को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं से जिस ईनाम की अपेक्षा गिल को थी वह उनसे नहीं मिल पाई। इससे पहले इसी साल शुभमन गिल को भारत के न्यू जीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिली थी। तब उन्हें 2 वनडे मैच खेलने का मौका भी मिला था। हालांकि तब गिल 2 मैच की 2 पारियों में सिर्फ 16 रन ही बना सके थे।एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने कहा, 'रविवार को भारतीय टीम का ऐलान का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था और मुझे उम्मीद थी कि मैं कम से कम किसी एक फॉर्मेट के लिए तो टीम में जरूर चुना जाऊंगा। लेकिन चयन न होने पर मैं निराश हूं। हालांकि मैं इस पर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं रन बनाना जारी रखूंगा और अपनी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करूंगा।'भारत A पर गई टीम में शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। ऋतुराज ने 4 मैच में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए और इसमें 2 हाफ सेंचुरी भी उनके नाम थीं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 3 और नंबर 4 पर रहे श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को चयनकर्ताओं ने जरूर मौका दिया है।
Source: Navbharat Times July 23, 2019 14:55 UTC