Shubh Mangal Zyada Saavdhan: स्‍क्रीनिंग में इस अंदाज में पहुंची ताहिरा कश्‍यप, देखें Photo - News Summed Up

Shubh Mangal Zyada Saavdhan: स्‍क्रीनिंग में इस अंदाज में पहुंची ताहिरा कश्‍यप, देखें Photo


फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' की स्‍क्रीनिंग में ताहिरा कश्‍यप इंद्रधनुषी रंगों वाली ड्रेस में पहुंचीताहिरा कश्‍यप (Tahira Kashyap) गुरुवार को फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में शामिल हुईं. ताहिरा की इस शॉर्ट ड्रेस में मल्‍टीकलर्ड प्‍लीट्स बनी हुईं थीं. बेनेटन की इस ड्रेस की फोटो इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, "मैंने प्राइड के रंग पहने हैं." अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो ताहिरा ने 'पिन्‍नी' नाम की एक शॉर्ट फिल्‍म डायरेक्‍ट की है, जिसमें नीना गुप्‍ता ने मुख्‍य किरदार निभाया है. उन्‍होंने हाल ही में संपन्‍न हुए लैक्‍मे फैशन वीक में डिजाइनर पूजा श्रॉफ के लिए डेब्‍यू किया.


Source: NDTV February 21, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */